17 Oct 2024
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में शराब के अलग अलग रेट हैं. क्या आप जानते हैं सबसे सस्ती शराब कहां है?
Credit: Pixabay
शराब के मामले में गुरुग्राम को सस्ता माना जाता है और यहां दिल्ली, नोएडा के मुकाबले कम दाम में शराब मिलती है.
Credit: Pixabay
कई शराब तो ऐसी हैं, जिनके रेट गुरुग्राम में गोवा से भी काफी कम है. लेकिन, कुछ शराब गोवा में काफी सस्ती मिलती हैं.
Credit: Pixabay
रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर व्हिस्की की बात करें तो जिस बोतल की रेट दिल्ली में 4190 रुपये है, वो गोवा में 3 हजार की मिलती है.
Credit: Pixabay
लेकिन, वो ही शराब की बोतल गुरुग्राम में सिर्फ 2200 से 2500 रुपये में मिल जाती है. यहां करीब 30-40 फीसदी सस्ती शराब मिलती है.
Credit: Pixabay
इसके अलावा रम, जिन, बीयर आदि के रेट गोवा में कम हैं, जबकि दिल्ली और गुरुग्राम में ज्यादा है.
Credit: Pixabay
वहीं, दिल्ली और नोएडा में रेट का ज्यादा फर्क नहीं है और ये शराब के ब्रांड और क्वालिटी के हिसाब से अलग अलग अंतर है.
Credit: Pixabay
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में सबसे सस्ती शराब गुरुग्राम में है, लेकिन हाल ही में हरियाणा सरकार की ओर से रेट में इजाफा किया था.
Credit: Pixabay