दिल्ली MCD सदन में फिर AAP और  BJP पार्षदों में  हुई हाथापाई. 

By Amit Raikwar

दिल्ली MCD एक बार फिर अखाड़ा बन गया.  आप और बीजेपी पार्षदों के बीच सदन  मारपीट शुरू हो गई. 

दोनों पक्षों के पार्षदों ने चिल्लाते हुए एक दूसरे को घूंसे, लात, थप्पड़ मारे और धक्का दिया. कुछ पार्षदों के कुर्ते फटे हुए नजर आए. एक पार्षद गिर भी गया.

आम आदमी पार्टी की सत्ता वाले दिल्ली नगर निगम के 250 पार्षदों में से कम से कम 242 ने एमसीडी की स्थायी समिति के छह सदस्यों के चयन के लिए मतदान किया. 

2 महीने की देरी के बाद इस सप्ताह के शुरू में मेयर चुनी गईं 'आप' की नेता शेली ओबेरॉय ने एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया था. इसको लेकर वो BJP पार्षदों के निशाने पर आ गईं. 

MCD में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर आज वोटिंग हुई थी. लेकिन उस वोटिंग के दौरान फिर जमकर बवाल देखने को मिला, दोबारा काउंटिंग तक की मांग उठ गई थी.  

बीजेपी ने पार्षद 'मेयर तेरी तनशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए थे. बीजेपी पार्षदों ने नारे लिखे कागज भी दिखाए थे, कागज फाड़ कर सदन में फेंके गए थे.  

 बीजेपी पार्षदों ने उनसे चिल्लाकर कहा, "तुम्हें होश नहीं है." कुछ बीजेपी पार्षदों ने "जय श्री राम" के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की.