Byline: aajtak.in
देश की पहली रैपिड रेल की शुरुआत इसी महीने से हो जाएगी. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की मानें तो रैपिड रेल प्रोजेक्ट के पहले खंड की शुरुआत इसी महीने (जुलाई) होगी.
गाजियाबाद के दुहाई से साहिबाबाद तक पहला सेक्शन 17 किलोमीटर लंबा है.
Credit: Credit name
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल के पहले फेज के उद्घाटन के लिए पीएमओ से संपर्क किया गया है.
बता दें, ये ट्रेन 160 किलोमीटर की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेगी.
आरआरटीएस ट्रेन के डिब्बों में बैठने के लिए आमने-सामने 2x2 सीटें होंगी. इसके अलावा, यात्री खड़े होकर भी सफर कर सकेंगे.
Credit: Credit name
ऑटोमेटिक प्लग-इन दरवाजों के अलावा रैपिड रेल में जरूरत के आधार पर चुनिंदा दरवाजों को खोलने के लिए पुश बटन होंगे.