04 April, 2023 By: Aajtak

चुन्नी में कम तो बिकिनी में मिले ज्यादा Like, 19 साल की है मेट्रो में सनसनी मचाने वाली लड़की 

Delhi Metro में बिकिनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की ने सनसनी मचा दी है. मेट्रो में सफर न करने वाले लोग भी सोशल मीडिया पर  #delhimetro हैशटैग खोज रहे हैं

Pic Credit: prettypastry111122

दिल्ली मेट्रो में पहली बार बिकिनी पहनकर यात्रा करने वाली महिला यात्री को देख हर कोई हैरान है. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि ये फोटो और वीडियो नकली है 

Pic Credit: prettypastry111122

लेकिन बता दें कि वायरल वीडियो और फोटोज में दिख रही लड़की असली है. 19 साल की इस लड़की का नाम रिदम चन्ना है. जो खुद को एक मॉडल और एक्टर बताती है 

Pic Credit: prettypastry111122

रिदम खन्ना पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली है. वह एक पारंपरिक परिवार से आती है, लेकिन अपने खुले विचारों की वजह से परिवार से उनकी ज्यादा नहीं बनती

Pic Credit: prettypastry111122

रिदम काफी पहले से ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बिकिनी वाले फोटोज अपलोड कर रही है 

Pic Credit: prettypastry111122

साथ ही लंबे समय से मेट्रो में भी छोटे कपड़ों में सफर करती है. मगर उसे नोटिस वीडियो और फोटोज वायरल होने के बाद अब किया गया है

Pic Credit: prettypastry111122

खास बात यह है कि रिदम ने जब अपने पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर अपने फोटो शेयर किए तो उसे सिर्फ चंद लाइक-कमेंट्स ही मिल रहे थे

Pic Credit: prettypastry111122

सलवार-सूट, लहंगा-चुन्नी से हटकर रिदम चन्ना ने जब बिकिनी और ब्रा के फोटो शेयर किए तो उसे 500 से ज्यादा लाइक मिलने लगे. उसके इंस्टा अकांट्स से इसकी पुष्टि होती है

Pic Credit: prettypastry111122

वायरल गर्ल रिदम चन्ना इन दिनों एक एक्टिंग स्कूल से कोर्स भी कर रही है और उसे यकीन है कि वह एक कामयाब मॉडल बनने की राह पर है

Pic Credit: prettypastry111122

खास बात यह है कि पिछले साल वह 2022 में रिदम इंडिया टुडे ग्रुप के 'लाइफ तक' के एक कॉन्टेस्ट '#LifeTakSeLiveTak'  जीतने वालों में शुमार थी.

Pic Credit: prettypastry111122