दिल्ली मेट्रो में बिकिनी वाली लड़की को एक्टिंग का शौक, परिवार से नहीं बनती
By Aajtak.in
दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर यात्रा
करने वाली एक लड़की इन दिनों
सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.
जिस लड़की की तस्वीर वायरल हो
रही है उसका नाम रिदम चन्ना है. वो
खुद को मॉडल और एक्टर बताती है.
रिदम चन्ना के मुताबिक, खुले विचारों
और ऐसे पहनावे की वजह से
उसकी परिवार से नहीं बनती है.
रिदम पंजाब की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि वो एक पारंपरिक परिवार से हैं.
रिदम चन्ना ने कहा कि कपड़ों की
वजह से उसे पिंक लाइन मेट्रो में
दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
रिदम चन्ना दिल्ली में अकेली रहती हैं
और एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं.
लड़की की तस्वीर वायरल होने के बाद DMRC ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.
DMRC ने कहा, हम मेट्रो में लोगों से सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल
का पालन करने की उम्मीद करते हैं.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos
कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?