दिल्ली मेट्रो वाली बिकिनी गर्ल ने कहा-मैं उर्फी जावेद से प्रभावित नहीं
By Aajtak.in
5 April 2023
दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर सफर करने वाली लड़की सुर्खियों में है. उसके वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. मेट्रो में सनसनी मचाने वाली लड़की आखिर कौन है?
दरअसल, इस लड़की का नाम रिदम चन्ना है. रिदम पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली हैं. रिदम ने दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर ट्रेवल किया तो उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं.
आजतक से बातचीत में रिदम चन्ना ने खुद को एक मॉडल और एक्टर बताया.
आजतक से बातचीत में रिदम ने बताया कि वो एक पारंपरिक परिवार से आती हैं, लेकिन खुले विचारों की वजह से परिवार से उनकी ज्यादा नहीं बनती.
रिदम के इंस्टाग्राम पेज पर बोल्ड तस्वीरों की भरमार है. उनका कहना है कि वो उर्फी जावेद से प्रभावित नहीं हैं पर अपनी मर्जी के कपड़े पहनने में यकीन करती हैं.
रिदम ने खुद पुष्टि की है कि जो तस्वीरें वायरल हैं, वो उन्हीं की हैं. मेट्रो में बिंदास पोज में तस्वीरें डालने का उन्हें शौक है, इसके लिए अलग सेक्शन बना रखा है.
शुरू में वो इंस्टाग्राम पर अपनी तमाम फोटो पारंपरिक पोशाक में डालती थीं, लेकिन फिर पिछले साल नौ अक्टूबर को एक पोस्ट के बाद सब बदल गया.
रिदम एक एक्टिंग स्कूल से कोर्स भी कर रही हैं और उन्हें यकीन है कि वो एक कामयाब मॉडल बनने की राह पर हैं.
वायरल फोटो को लेकर रिदम ने कहा कि उन्हें पिंक लाइन मेट्रो को छोड़कर कहीं पर भी कपड़ों की वजह से कोई दिक्कत सामने नहीं आई.