Delhi Metro में अंकल ने दी गाली, लड़कों ने तड़ातड़ जड़े थप्पड़, VIDEO

1 Oct 2024

credit: x@gharkekalesh

  दिल्ली मेट्रो को अंदर अक्सर लड़ाई-झगड़े और मार कुटाई की खबरें आती है. कई बार इसके वीडियो भी वायरल होते हैं.

  हाल में एक बार फिर दिल्ली मेट्रो के अंदर बवाल का वीडियो सामने आया है.

  इसमें दो लड़के एक अंकल से भिड़ गए. कथित तौर पर अंकल ने किसी बहस में लड़को को गाली दी थी.

  एक लड़के ने कहा- औकात में रह, तेरे घर भी मां बहन है.

  इसपर अंकल फिर कुछ बोलते हैं और दोनों लड़के एक- एक कर उसे तीन थप्पड़ जड़ देते हैं.

  तीनों में लगातार बहस भी हो रही है और आसपास लोग उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं.

  वीडियो तेजी से वायरल है और लोग इसपर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं