DMRC ने अपने यात्रियों के लिए वाट्सएप आधारित टिकटिंग सेवा शुरू की है. हालांकि, अभी ये सुविधा केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही मिलेगी. आइये जानते हैं, कैसे क्यूआर आधारित टिकट बुक किया जा सकता है.
फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में डीएमआरसी का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9650855800 को जोड़ें.
व्हाट्सएप खोलेने के बाद Hi लिखकर 965085580 नंबर पर भेजें.
इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करें.
इसके बाद स्रोत और गंतव्य स्टेशन चुनें.
खरीदे जाने वाले टिकटों की संख्या का चयन करें.
क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या यूपीआई का उपयोग करके पेमेंट करें.
अब व्हाट्सएप चैट में सीधे क्यूआर कोड टिकट प्राप्त करें.
प्रवेश और निकास के लिए एएफसी गेट्स पर निर्धारित स्कैनर पर मोबाइल में क्यूआर टिकट टैप करके यात्रा करें.