15 Aug 2024
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज स्पीड में गाड़ी चलाना भारी पड़ सकता है. ऐसे में गाड़ी संभलकर चलाएं वरना आपको 5000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा.
Image: Freepik
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ई-चालान सिस्टम शुरू हो चुका है. ऐसे में गाड़ी की ओवर स्पीड होने पर एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरों की मदद से गाड़ी की स्पीड नोट होगी और चालान सीधा वाहन चालक के घर पहुंच जाएगा.
Image: Freepik
दरअसल, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीड के चलते कई हादसे हो रहे हैं, जिसको देखते हुए सरकार की तरफ से ई चालान की व्यवस्था शुरू की गई है.
Image: Freepik
एक्सप्रेसवे को तीन पॉकेट में बांटा गया है. पहले पॉकेट का कैमरा का कंट्रोल रूम सोहना क्षेत्र में है. दूसरा दौसा व तीसरे पॉकेट का कंट्रोल रूम जयपुर में है. कैमरे की मदद से वाहनों के ओवर स्पीड की जानकारी सीधे जयपुर कंट्रोल रूम तक पहुंचती है.
Image: Freepik
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसों को रोकने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जाती है. ई चालान के माध्यम से वाहनों की तेज गति होने पर चालान काटना अब आसान हो गया है.
Image: Freepik