9 Feb, 2023 By: संदीप मीणा 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे: मोदी देंगे सौगात, देखें कितना शानदार 

12 फरवरी को देश को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है. 

Delhi Mumbai Express Way

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. 

एक्सप्रेसवे के पहले फेज का काम पूरा है. इस पर दौड़ने वाले वाहनों की अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा होगी. 

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 1355 किलोमीटर है जिसमें अभी तक 800 किलोमीटर की 8 लाइन तैयार हो चुकी है. 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बताया जा रहा है और इसे सपनों का एक्सप्रेसवे भी कहा जा रहा है. 

एक्सप्रेसवे  से गुजरने वाले यात्रियों के लिए रहने, खाने, हॉस्पिटल से लेकर हेलीपैड तक की सुविधा उपलब्ध होगी. 

रेस्ट एरिया में शादी समारोह के लिए भी जगह रखी गई है. रेस्ट एरिया में बेबी फीडिंग एरिया, खेलने के लिए पार्क आदि है. 

रेस्ट एरिया में दुर्घटना की स्थिति से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटर है जिसमें पुरुष और महिला वार्ड अलग-अलग हैं. 

एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के लिहाज से हाई क्वालिटी कैमरा सिस्टम से लैस बेहद हाइटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है. 

मेडिकल सुविधाएं ऐसी रहेंगी कि दुर्घटना के हालात में तत्काल मदद के लिए टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच सके.