दिल्ली-एनसीआर में आज यानी बुधवार सुबह से सड़कों पर धुंध और धुआं देखने को मिल रहा है. इस सीजन में पहली बार अधिकतर इलाकों में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिल रही है.
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह 6 बजे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते देखे गए.
दिल्ली के सफदरजंग में सुबह 05:30 बजे के करीब विजिबिलिटी 50 मीटर और पालम में 125 मीटर विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा छाया रहा.
Credit: PTI
दिल्ली के धौलाकुआं में सुबह के वक्त गाड़ियां बेहद धीमी स्पीड में नजर आईं. वीडियो में देखें कैसे कोहरे के चलते गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है.
Credit: ANI
दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी कोहरे के चलते सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. देखें कस्तूरबा गांधी मार्ग का वीडियो.
इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को घने कोहरे के कारण कई उड़ानों और ट्रेनों में देरी हुई. दिल्ली का अधिकतम तापमान मंगलवार को 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
Credit: PTI
बीते दिन भी नई दिल्ली में घने कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी प्रभावित हुई और हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही.
Credit: PTI