कहीं घना कोहरा तो कहीं सब कुछ साफ, दिल्ली-NCR में अजीब ओ गरीब Fog

02 Feb 2024

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश के बाद फिर कोहरे की वापसी हो गई है.

Delhi-NCR Fog

दिल्ली-नोएडा में आज सुबह 6 बजे के करीब घना कोहरा है. हालांकि ऐसा सब जगह नहीं है. 

Delhi-NCR Fog

दिल्ली से नोएडा की तरफ आगे बढ़ो तो सब साफ-साफ नजर आता है लेकिन बॉर्डर तक पहुंचने से पहले मानो सब कुछ गुम हो जाता है.

Delhi-NCR Fog

लेकिन थोड़ी ही आगे बढ़कर नोएडा में भी मौसम साफ नजर आया. वहीं महामाया फ्लाईओवर की तरफ भी कोहरे में सब कुछ गुम रहा.

Delhi-NCR Fog

इसके अलावा दिल्ली में इंडिया गेट के आसपास भी सुबह जीरो विजिबिलिटी रही.

Delhi-NCR Fog

लेकिन अक्षरधाम के आसपास के इलाके में मध्यम कोहरा देखा गया.

Delhi-NCR Fog