राजधानी दिल्ली, नोएडा समेत इसके आसपास के इलाकों में आज यानी 27 मई को सुबह की शुरुआत तेज आंधी और बारिश के साथ हुई.
मौसम विभाग ने पूरी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, इंदिरापुरम के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और 40-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के आसार जताए थे.
दिल्ली-नोएडा समेत आसपास के इलाकों में सुबह से ही काले बादल छाए रहे, जिससे सुबह-सुबह अंधेरा और आंधी बारिश देखी गई.
तेज हवाओं और बारिश से दिल्ली के तापमान गिरावट भी दर्ज हुई. खराब मौसम और लो विजिबिलिटी की वजह से 4 उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया.
दिल्ली के कई इलाकों में तेज आंधी के चलते पेड़ भी उखड़ गए.मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 29 मई तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों सहित उत्तर-पश्चिम भारत में रुक-रुक कर बारिश की भविष्यवाणी की गई है.