बारिश से बेहाल नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर, वीडियो में देखें पूरा हाल

 26 July 2023

By: Aajtak.in

नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में आज (बुधवार) सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों तक जमकर बादल बरसेंगे.

Delhi-Noida Rains

दिल्ली में यमुना का पानी अभीउतरा ही था कि तेज बारिश के बाद फिर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

कुछ घंटों की बारिश ने नोएडा में कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है.

नोएडा में सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है.

भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है.

नोएडा और गाजियाबाद में हिंंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले ही बाढ़ का पानी फैला हुआ है. ऐसे में अब मूसलाधार बारिश परेशानी का सबब बन सकती है.

मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है.