नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में आज (बुधवार) सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों तक जमकर बादल बरसेंगे.
दिल्ली में यमुना का पानी अभीउतरा ही था कि तेज बारिश के बाद फिर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
कुछ घंटों की बारिश ने नोएडा में कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है.
नोएडा में सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है.
भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है.
नोएडा और गाजियाबाद में हिंंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले ही बाढ़ का पानी फैला हुआ है. ऐसे में अब मूसलाधार बारिश परेशानी का सबब बन सकती है.
मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है.