गजब का कोहरा! दिल्ली-NCR में सब 'गुम', थम गईं गाड़ियां

31 Jan 2024

Credit: ANI

आज सुबह की शुरुआत कुछ ऐसी हुई कि मानो दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सब कुछ गुम हो गया है. 

Delhi Fog

Credit: ANI

दूर का तो छोड़ो एक मीटर तक देखना नामुमकिन हो रहा है. जनवरी का आखिरी दिन है लेकिन दिल्लीवालों और कोहरे से राहत नहीं मिल रही है. 

Delhi Fog

Credit: ANI

कोहरे के चलते दिल्ली में सुबह 7.30 बजे भी गाड़ी चलाना किसी चुनौती से कम नहीं. 

Delhi Fog

Credit: ANI

आईजीआई एयरपोर्ट पर रात 1.30 बजे से जीरो विजिबिलिटी है. रनवे पर विजिबिलिटी 150 मीटर रही, जिससे उड़ानें प्रभावित हैं.

Delhi Fog

Credit: ANI

घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित होने से यात्रियों का हाल-बेहाल है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आज भी कुछ ऐसा ही नजारा है.

Delhi Fog

Credit: ANI

लोग इस भयंकर ठंड में चाय का सहारा लेकर रात से दिन तक अपनी ट्रेनों के इंतजार कर रहे हैं.

Delhi Fog

Credit: ANI