दिल्ली में फिर ऑड-ईवन फॉर्मूला, जानें गाड़ियों को लेकर क्या होंगे नियम

06 Nov 2023

बढ़ते प्रदूषण के सितम के बीच दिल्ली सरकार ने 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का फैसला किया है. 

Odd-Even in Delhi

इस योजना से दोपहिया वाहनों को बाहर रखा गया है. ये नियम सिर्फ चार पहिया गाड़ियों पर ही नियम लागू होगा.

Odd-Even in Delhi

ऑड-ईवन गाड़ियों को सड़कों पर चलाने का एक ऐसा नियम है, जिसमें ऑड नंबर (विषम) जैसे 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15 तारीख को वही गाड़ियां सड़कों पर दिखेगी जिसके नंबर प्लेट का आखिरी नंबर ऑड हो.

Odd-Even in Delhi

वहीं, अगले दिन यानी ईवन (सम) तारीखों में वही गाड़ियां सड़कों पर दौड़ सकेंगी जिसके नंबर प्लेट का आखिरी अंक ईवन यानी 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16 हो.

Odd-Even in Delhi

नियमों के मुताबिक, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन को ऑड-ईवन से छूट मिल सकती है. 

Odd-Even in Delhi

दिल्ली पुलिस की गाड़ी और मरीज को अस्पताल लेकर जा रहे लोगों को इमरजेंसी को देखते हुए छूट दी जा सकती है.

Odd-Even in Delhi