इस डॉगी को खोज रही थी दिल्ली पुलिस, 22 दिन बाद ढूंढ निकाला

23 Nov 2023

@Aajtak

24 अक्टूबर दिल्ली के सबसे पॉश इलाके ग्रेट कैलाश GK 1 से बीगल ब्रीड की फीमेल डॉग ROXY चोरी कर ली गई थी.

मालिक ने फीमेल डॉग  का पता बताने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी. साथ ही कुत्ते के गुम होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

ROXY की तलाश में दिल्ली पुलिस जी जान से जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस को फीमेल डॉग के फरीदाबाद में होने की जानकारी मिली थी.

इंवेस्टिगेशन में दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी ROXY को हिमांशु वर्मा नाम का लड़का चोरी करके ले गया. इलाके में लगे CCTV  कैमरे में वह डॉग को ले जाता नजर आया था.

GK से लेकर फरीदाबाद तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई थी. इसके बाद पुलिस ने हिमांशु वर्मा के पास से ROXY को सही सलामत बरामद कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार किया गया. फीमेल डॉगी और आरोपी को दिल्ली लाया गया

दिल्ली पुलिस ने ROXY को उसके मालिक को सौंपा. अपनी डॉग को देखकर मालिक की आंख में आंसू आ गए. वह बहुत ही खुश नजर आईं. 

वहीं, पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है. कुछ समय पहले उसके भाई की मौत हो गई. अकेलापन महसूस होता था. एक दिन उसकी नजर ROXY पर पड़ी थी. मौका पाकर वह ROXY को अपने साथ ले गया था.

ROXY भी अपने मालिक के पास पहुंचकर बहुत खुश नजर आई.