इंडिया गेट से लेकर ताज महल तक...स्मॉग की चादर में गुम सबकुछ! देखें वीडियो

06 Nov  2023

दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में बढ़ते प्रदूषण के कारण चारों तरफ स्मॉग की चादर छाई हुई है.

Pollution on peak

प्रदूषण के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की जा रही है. कुछ दूरी से ही इमारतों धुंधली नजर आ रही हैं.

स्मॉग की धुंध में दिल्ली की पहचान इंडिया गेट भी नजर नहीं आ रहा है. कर्तव्य पथ से इंडिया गेट बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा है.

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आसमान में धुंध ही धुंध नजर आ रही है. हालत ये है कि लोगों को आंखों में जलन की भी शिकायत हो रही है.  

दिल्ली में आज सुबह 9 बजे एक्यूआई बवाना में 478, द्वारका सेक्टर 8 में 459, जहांगीरपुरी में 475, मुंडका में 466, नरेला में 460, न्यू मोती बाग में 444, ओखला फेज-2 में 446 दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश के 16 शहरों में प्रदूषण का ज्यादा खतरा बना हुआ है. इन शहरों में आगरा, अनपरा, लखनऊ, नोएडा, बरेली, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, गोरखपुर, झांसी आदि में प्रदूषण से विजिबिलिटी काफी कम है.

दुनिया का आंठवां अजूबा आगरा का ताजमहल भी अब साफ नजर नहीं आ रहा है. वीडियो में गौर से देखने पर ताजमहल की धुंधली इमारत नहीं आ रहा है.