देश की राजधानी नई दिल्ली का प्रदूषण के कारण हाल-बेहाल है. हवा में लगातार जहर घुलता जा रहा है.
प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया है कि आज यानी बुधवार से हरियाणा से दिल्ली आ रही बसों में केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी या बीएस-VI डीजल वाली बसों को एंट्री मिलेगी.
वहीं, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के एनसीआर क्षेत्रों से आने वाली बसों को भी इन मानदंडों का पालन करना होगा.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा था कि आज यानी 1 नवंबर से NCR के अंतरगत आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शहरों और कस्बों से दिल्ली के बीच केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस VI-अनुरूप डीजल बसों को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी.
बता दें, राजस्थान के भरतपुर और अलवर से केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी या बीएस VI डीजल इंजन वाली बसों को ही दिल्ली में एंट्री दी जाएगी, क्योंकि ये दोनों इलाके एनसीआर में आते हैं.
इसके अलावा, राजस्थान के अन्य शहरों से चलने वाली बसों पर कोई पाबंदी नहीं है.
हालांकि, हरियाणा की बात करें तो ये पाबंदी स्टेट रोडवेज की सभी बसों पर लागू होती है.
परिवहन विभाग ने दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर18 प्रवर्तन टीमों को तैनात किया है ताकि यह जांच की जा सके कि राजधानी में आने वाली बसें मानदंडों का पालन कर रही हैं या नहीं.