दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.
नई दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 999 दर्ज किया गया है.
पूरा दिल्ली-एनसीआर जहरीली धुंध की चादर में लिपटा हुआ है.
धुंध की ये चादर बता रही है कि दिल्ली की हवा कितनी जहरीली है.
रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि AQI 1000 के करीब पहुंच गया है.
द्वारका, शाहदरा और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में भी हालात बेहद खराब हैं.
आनंद विहार, पंजाबी बाग, आरकेपुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक से कई गुना ज्यादा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में प्रदूषण से राहत की कोई उम्मीद नहीं है.
पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक, सरकारी उपाय नाकाफी हैं. ये सांसों का आपातकाल है.
सांसों की इमरजेंसी जैसी स्थिति आने वाले कुछ दिनों में बेहद भयावह हो सकती है