पानी में डूबी सड़कें, डराते अंडरपास, रेंगती गाड़ियां... बारिश से बेहाल दिल्ली की तस्वीरें

01 August 2024

मूसलाधार बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से बेहाल दिल्ली को राहत तो दी लेकिन मुसीबतें भी बढ़ा दीं.

तमाम इलाकों में भारी जलभराव की वजह से दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लग गया.

देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा और तकरीबन पूरी रात दिल्ली की सड़कों पर वही जाम देखने को मिला जो अक्सर सुबह-शाम पीक आवर्स में देखने को मिलता है.

दिल्ली के आसपास के शहरों में भी बारिश की वजह से जलभराव और जाम की तस्वीरें सामने आई हैं.

आईटीओ पर सुबह के वक्त भी सड़कें लबालब हैं और गाड़ियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसका असर आज दिनभर ट्रैफिक पर देखने को मिलेगा.

प्रगति मैदान के पास भैरव मार्ग रेलवे अंडर ब्रिज पर इस समय कई गाड़ियां पानी में फांसी हुई है और रेंद-रेंग कर ट्रैफिक चल रहा है.

सराय काले खान की तरफ जाने वाली टनल को भी बंद कर दिया गया है.

उधर ओल्ड राजेंद्र नगर में फिर काफी पानी भर गया है. एमसीडी ने 5 मोटर पम्प लगाए हैं जिस से पानी निकाला जा रहा है.

दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम के इलाकों का हाल भी कुछ ऐसा ही है.