Aajtak.in
दिल्ली में बरसात ने बुरा हाल कर दिया है, यहां की कई पॉश कॉलोनियां भी लबालब हैं.
दिल्ली के वीआईपी कर्तव्य पथ का हाल भी बुरा है, जिसका उद्घाटन खुद पीएम मोदी ने किया था.
यहां का ड्रेनज सिस्टम ऐसा ध्वस्त हुआ कि कर्तव्य पथ पानी-पानी हो गया.
फोटो में देखा जा सकता है कि कर्तव्य पथ का अंडर पास बारिश के दो दिन बाद भी लबालब है.
यहां का ड्रेनज सिस्टम अपनी पहली बारिश भी नहीं झेल सका और पानी से भर गया.
ड्रेनज सिस्टम को खाली करने के लिए पाइपों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अंडरपास में भरे पानी को भी पाइपों के जरिए निकाला जा रहा है.
बता दें कि पिछले साल 8 सिंतबर 2022 को पीएम मोदी द्वारा कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया गया था.