दिल्ली के VIP कर्तव्य पथ पर पानी ही पानी, भारी बारिश नहीं झेल पाया ड्रेनेज सिस्टम

Aajtak.in

11 July 2023

दिल्ली में बरसात ने बुरा हाल कर दिया है, यहां की कई पॉश कॉलोनियां भी लबालब हैं.

Waterlogging in Delhi

दिल्ली के वीआईपी कर्तव्य पथ का हाल भी बुरा है, जिसका उद्घाटन खुद पीएम मोदी ने किया था.

Waterlogged Kartvya Path

यहां का ड्रेनज सिस्टम ऐसा ध्वस्त हुआ कि कर्तव्य पथ पानी-पानी हो गया. 

Waterlogged Kartvya Path

फोटो में देखा जा सकता है कि कर्तव्य पथ का अंडर पास बारिश के दो दिन बाद भी लबालब है.

Waterlogged Kartvya Path

यहां का ड्रेनज सिस्टम अपनी पहली बारिश भी नहीं झेल सका और पानी से भर गया.

Waterlogged Kartvya Path

ड्रेनज सिस्टम को खाली करने के लिए पाइपों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अंडरपास में भरे पानी को भी पाइपों के जरिए निकाला जा रहा है. 

Waterlogged Kartvya Path

बता दें कि पिछले साल 8 सिंतबर 2022 को पीएम मोदी द्वारा कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया गया था.

Waterlogged Kartvya Path