aajtak.in
सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का कल यानी 15 अगस्त को निधन हो गया है. बिंदेश्वर पाठक ने दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांस ली.
बता दें कि देश में स्वच्छ भारत अभियान शुरू होने से बहुत पहले ही बिंदेश्वर पाठक ने सफाई को लेकर बेहतरीन पहल की थी.
गौरतलब है कि देशभर में जितने भी सुलभ शौचालय आज दिखाई देते हैं वो डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक की दूरगामी दृष्टि का ही नतीजा है.
उन्होंने कई वर्षों पहले इस मिशन पर काम शुरू किया और देशभर में शौचालय का निर्माण कराया.
दिल्ली में स्थित टॉयलेट म्यूज़ियम भी डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक द्वारा स्थापित किया गया था.
इस म्यूजियम में 2500 ईसा पूर्व से आज तक के सभी तरह के शौचालयों के विकास और तथ्यों का ब्यौरा मिलता है.
यह म्यूजियम टॉयलेट से जुड़े रीति-रिवाजों, तरीकों और अलग-अलग तरह के शौचालयों से जुड़ी घटनाओं के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करता है.
म्यूजियम मिस्र, क्रेते, यरूशलेम, ग्रीस और रोम की अन्य प्राचीन सभ्यताओं की स्वच्छता व्यवस्था को भी दर्शाता है.
इस म्यूजियम में आपको टॉयलेट से जुड़े कई दिलचस्प कार्टून, फोटोग्राफ, अलग-अलग देशों के पब्लिक टॉयलेट और टॉयलेट जोक्स भी देखने को मिलेंगे.