4 May 2024
रिपोर्टः अरविंद ओझा
दिल्ली में बड़ा पाव का ठेला लगाने वाली लेडी चंद्रिका गेरा दीक्षित का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस उन्हें पकड़कर ले जाती दिख रही है.
Photo: Social Media
बता दें कि वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा आउटर दिल्ली इलाके के मंगोलपुरी में बड़ा पाव की रेहड़ी पिछले कुछ महीनों से लगा रही है.
एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ लेडी कॉन्स्टेबल इस महिला को ले जा रही हैं. ये वीडियो कुछ दिन पुराना है.
इंस्टाग्राम पर ये महिला बड़ा पाव को लेकर वायरल है. इस वजह से इसकी रेहड़ी पर बहुत ज्यादा भीड़ रहती है.
कुछ फूड ब्लॉगर्स और यूट्यूब स्टार्स ने इस महिला को सपोर्ट किया है. इस वजह से रेहड़ी पर बहुत ज्यादा भीड़ रहती है.
बिना एमसीडी की परमिशन के ये महिला रेहड़ी लगाती है. रेहड़ी पर भीड़ की वजह से ट्रैफिक और लॉ एंड ऑर्डर खराब होता है.
बिना एमसीडी की परमिशन के ये महिला रेहड़ी लगाती है. रेहड़ी पर भीड़ की वजह से ट्रैफिक और लॉ एंड ऑर्डर खराब हो रहा था.
कुछ दिन पहले बिना एमसीडी की परमिशन के महिला ने एक भंडारा सड़क पर किया था, जिसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया.
एमसीडी से लोगों ने इस महिला की शिकायत की. एमसीडी अफसर मौके पर पहुंचे तो उनसे अभद्रता की. इसके बाद महिला की रेहड़ी को एमसीडी की शिकायत पर थाने ले जाया गया था. वायरल वीडियो उसी वक्त का है.