आ गई सर्दी! कोहरे की चादर में लिपटा इंडिया गेट, पारा भी पहुंचा 6 डिग्री 

12 Dec 2023

Credit: ANI

देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 06 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया. 

Credit: PTI

दिल्ली में सर्दियों का आगाज हो गया है. आज (मंगलवार) को नई दिल्ली के कई इलाकों में घने कोहरे की चादर भी नजर आई. 

Credit: PTI/Representational Image

दिल्ली में स्थित इंडिया गेट आज सुबह कोहरे में गुम रहा. वहीं, कई अन्य इलाकों में भी सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिला. 

Credit: ANI

बता दें, दिल्ली में आज की सुबह 6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे सर्द सुबह के रूप में दर्ज हुई. 

Credit: PTI/Representational Image

वहीं, अगर प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.

ANI Video Grab

दिल्ली में आज यानी 12 दिसंबर को पंजाबी बाग में सुबह 8 बजे के करीब AQI 411 रहा, मंदिर मार्ग पर AQI 324 दर्ज किया गया. मुंडका में AQI 420 दर्ज किया गया.

Credit: Credit name