दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है.
बारिश में मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है.
जलभराव के कारण घरों से गाड़ियों लेकर निकले लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश के बाद सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. जगह-जगह भरा पानी मुसीबत बन रहा है. सड़कें मानो गंदे पानी का स्विमिंग पूल बन गई हों
इसके साथ ही एनएच 44 पर 8 से 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. बारिश में बाहर निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस भी पानी से लबालब हो गया है.
बता दें कि दिल्ली-नोएडा के लिए मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के लिए अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है.