28 Feb 2024
रिपोर्टः हर्षित मिश्रा
नाइजीरिया के चार लोगों ने 10 फरवरी को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में वेस्ट कमल विहार में किराए पर घर लिया था.
इन चार नाइजीरियन नागरिकों में क्रिस्टन और कंबरी नाम की महिला भी थीं. इनका वीजा दिसंबर तक था.
बीते 24 फरवरी को रात के समय इस किराए के घर में तेज रोशनी के साथ धमाका हुआ. मोहल्ले में आवाज गूंज गई.
धमाके के बाद आग लगने की घटना में दो नाइजीरियन झुलस गए थे, लेकिन इस बात की खबर किसी ने भी पुलिस को नहीं दी.
इसके बाद दोनों घायल परिचित के यहां उत्तम नगर गए. वहां से एम्स में भर्ती करा दिया गया.
अस्पताल की ओर से पुलिस को खबर दी गई कि दो नाइजीरियन भर्ती हुए हैं, इसके बाद पुलिस ने पूरी जांच की तो पता चला कि घर में ब्लास्ट से दोनों झुलसे थे.
पुलिस ने बताया कि नाइजीरियन ड्रग्स तैयार कर रहेे थे. उसी दौरान केमिकल में ब्लास्ट हो गया और दोनों झुलस गए. अस्पताल में दोनों की मौत हो गई.
इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ब्लास्ट के बाद घर में आग लग गई.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इसी के साथ नाइजीरियाई दूतावास को भी मामले की सूचना दे दी गई है.