यमुना के उफान में डूबे मकान, दिल्ली के इन इलाकों को तुरंत छोड़ने की चेतावनी

Aajtak.in

 13 July 2023

यमुना के जलस्तर ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाढ़ के खतरे के बीच दिल्ली सरकार ने निचले इलाकों को खाली करने की चेतावनी जारी की है.

Delhi Flood

यमुना के उफान से आई बाढ़ में दिल्ली के कुछ निचले इलाकों में लोगों के घर-मकान सब डूब गए हैं. उन चिन्हित इलाकों को तुरंत खाली करवाया जा रहा है.

Delhi Flood

इनमें बोट क्लब, मोनेस्ट्री मार्केट, पुराने रेलवे ब्रिज के पास नीली छत्री मंदिर, यमुना बाजार, गीता घाट, नीम करोली गौशाला, विश्वकर्मा और खड्डा कॉलोनी, गढ़ी मांडू, मजनू का टीला से वजीराबाद तक का क्षेत्र शामिल है.

Delhi Flood

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के निचले क्षेत्र उस्मानपुर, बदरपुर खादर में यमुना के पास वाले इलाकों में लोग अपने घरों को खाली कर दें. 

Delhi Flood

इसके अलावा डीएनडी, मयूर विहार, जगतपुर में मेन पुश्ता रोड, सराय काले खां पर भेलोपुर, श्मशान घाट, जैन मंदिर, ग्यासपुर और मिलेनियम डिपो के आस-पास बसी झुग्गियों को खाली कर दें.

Delhi Flood

वहीं, दिल्ली सरकार ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों तक पहुंचने के लिए 50 बोट का इंतजाम किया है. इन सभी बोट्स को पल्ला से लेकर ओखला बैराज तक दो-दो किलोमीटर की दूरी पर तैनात किया गया है. 

Delhi Flood

साथ ही दिल्ली के अलग-अलग 6 जिलों, इनमें नॉर्थ, शाहदरा, नॉर्थ ईस्ट, ईस्ट, सेंट्रल और साउथ ईस्ट दिल्ली में दो हजार सात सौ से ज्यादा राहत कैंप लगाए गए हैं.

Delhi Flood