जश्न में अरबों की शराब पी गए दिल्लीवाले! सबसे ज्यादा ये बिकी
क्रिसमस और नए साल के जश्न में देश की राजधानी के लोग ऐसे डूबे कि उन्होंने करीब 218 करोड़ रुपये शराब पर खर्च कर डाले.
दिल्लीवासियों ने जश्न में 1 करोड़ शराब की बोतलें पी डालीं. लोगों ने शराब की जमकर खरीदारी की. इसके आंकड़े सामने आए हैं.
31 दिसंबर को दिल्ली में 20.30 लाख से ज्यादा बोतलों की बिक्री हुई. जिसकी कीमत 45 करोड़ 28 लाख रुपये से ज्यादा है.
24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के दौरान दिल्ली में शराब की रिकॉर्ड 1.10 करोड़ बोतलें बेची गईं, जिनमें ज्यादातर व्हिस्की थीं.
इस दौरान दिल्ली में बेची गई शराब की कीमत 218 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पिछले तीन साल में इस बार सबसे ज्यादा बिक्री हुई.
वहीं, यूपी के गौतमबुद्ध नगर में साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2022 को ही शहर को लोग 9 करोड़ की शराब गटक गए.
नोएडा में जो शराब सबसे ज्यादा बिकीं, उनमें कंट्री लिकर, फॉरेन लिकर और बीयर सभी शामिल है. पूरी डिटेल्स नीचे क्लिक करके जानें.