भारतीय पुरात्तव विभाग एक बार फिर पुराने किले की खुदाई कर रहा है.
इस खुदाई से महाभारत और पांडवों से जुड़े सक्ष्यों को जुटाने का प्रयास होगा.
दिल्ली के पुराने किले में 1954 से लेकर अब तक करीब 4 बार खुदाई हो चुकी है.
हर बार सवाल सिर्फ इतना था कि क्या ये पांडवों का अपने शहर इंद्रप्रस्थ में बनवाया किला है?
इस सवाल का जवाब खोजने की जिम्मेदारी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने ली है.
ये खोज पुराने किले के अंदर उस स्थान पर हो रही है, जहां अब तक सबसे ज्यादा ऐतिहासिक प्रमाण मिले हैं.
यह वही जगह है जहां 2017 में तांबे के सिक्के मिले थे. करीब 2500 साल का इतिहास सामने आ चुका है.
ये खोज कई मायने में दिल्ली के इतिहास को प्रमाणित करेगी. पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.