ट्रेनें लेट-फ्लाइट्स रद्द, स्कूल बंद, ठंड-कोहरे ने किया बेहाल, तस्वीरों में देखें हाल

28 Dec 2023

उत्तर भारत में ठंड ने ठिठुरन बढ़ा दी है, तापमान लागातार गिरता जा रहा है.

IMD ने आने वाले दिनों के लिए तापमान में और गिरावट की उम्मीद की है.

ट्रेनों से लेकर फ्लाइट्स तक पर कोहरे का असर देखने को मिल रहा है.

यूपी समेत कई राज्यों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. 

वहीं, अलीगढ़, आगरा समेत यूपी के कई शहरों में स्कूलों की छुट्टी  भी घोषित की गई है. 

कम विजिबिलिटी की वजह से उड़ानों पर भी असर पड़ा है. कुछ फ्लाइट्स रद्द भी की गई हैं.

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर भी 7 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. 

कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे तक लेट चल रही हैं और कई रद्द हो चुकी हैं