ऋषि सुनक और पत्नी अक्षता का देसी अंदाज, दिल जीत लेंगी ये Photos
10 Sep 2023
जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. सुनक ने यहां पत्नी अक्षता के साथ स्वामी नारायण के दर्शन किए.
बता दें कि जी20 समिट में आज भी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है. इससे पहले सुनक ने मंदिर में पूजा-अर्चना की.
ऋषि सुनक बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच अपने काफिले के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी, जिस वजह से सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मंदिर परिसर में छाता लिए नजर आए.
दोनों ने साथ में मंदिर में दर्शन किए. पंडितों से आशीर्वाद लिया. इस दौरान दंपति बेहद सिंपल आउटफिट में नजर आया. दोनों के इस देसी अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
ऋषि सुनक जहां सिंपल सफेद शर्ट और ब्लू पैंट में नजर आए. तो वहीं, पत्नी अक्षता ने सुनहरा कुर्ता और गुलाबी प्लाजो पहना था. चुनरी भी उनकी गुलाबी रंग की थी.
छह स्तरीय कड़ी सुरक्षा के बीच बारिश में भीगते हुए नंगे पैर दोंनों ने अक्षरधाम की सीढ़ियां पार कर भव्य धाम में अक्षर गुरु परंपरा और युगल छवि में देव दर्शन किए.
अक्षरधाम दिल्ली के निदेशक डॉक्टर ज्योतिंद्र भाई दवे ने बताया कि ऋषि और अक्षिता मंदिर में साढ़े छह बजे पहुंचे थे. वहां धाम के साधुओं और उच्च पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
इसके बाद सुनक दंपति ने मुख्य स्मारक मंदिर में राधा कृष्ण, सीताराम, लक्ष्मी नारायण, पार्वती परमेश्वर को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद भगवान स्वामी नारायण और उनकी गुरु परंपरा के संतों के विग्रह की आरती भी उतारी.
यादगार के तौर पर अक्षरधाम प्रशासन और प्रबंधन ने उनको अक्षरधाम मंदिर की प्रतिकृति और मंदिर के स्थापत्य प्रतीक हाथी और मयूर की कला कृतियां भेंट की.
श्री दवे ने बताया कि इसी दौरान सुनक दंपति को अक्षरधाम के प्रमुख श्री महंत स्वामी महाराज के प्रेषित आशीर्वचन भी सुनाए गए. श्री दवे के मुताबिक प्रधानमंत्री सुनक की इच्छा तो पत्नी सहित भगवान नीलकंठ वर्णी का अभिषेक करने की भी थी.
लेकिन समयाभाव से वो अभिषेक नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि अगली बार जब आऊंगा तो अवश्य भगवान नीलकंठ वर्णी का अभिषेक करूंगा.