झारखंड के धनबाद में रोड पर अचानक आ गया हाथियों का झुंड
By: Aajtak.in
23 February 2023
झारखंड के धनबाद के टुंडी की पहाड़ों में करीब 30 हाथियों का झुंड दिखा है. यहां से कुछ लोग गुजर रहे थे, जो हाथियों को देखते ही सहम गए.
CREDIT-
हाथियों को देख लोग अवाक रह गए. कुछ राहगीरों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया, जो वायरल हो रहा है. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
कुछ राहगीरों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया. टुंडी के कई गांव के लोगों में डर का माहौल हो गया है. पहले भी हाथियों का झुंड इस इलाके में आ चुका है.
हाथियों ने इलाके के किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. आईएफओ विकास परिवाल ने कहा कि जामताड़ा, गिरिडीह व पारसनाथ के जंगलों से होते हुए धनबाद के टुंडी के जंगलों में करीब 28 से 30 की संख्या में हाथियों का झुंड आ चुका है.
वन अधिकारी ने कहा कि गांव में रह रहे लोगों को सतर्क होने की जरूरत है. फिलहाल वन विभाग पटाखे, मसाल और जो भी जरूरत का सामान है, वह गांव में भिजवाने का काम कर रहा है.
राहगीरों ने जब हाथियों का झुंड देखा तो वे रुक गए और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. हाथियों का झुंड एक बार फिर टुंडी इलाके में पहुंचने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है.
झारखंड के धनबाद में हाथियों का झुंड देखकर रोड पर जा रहे लोग सहम गए. हाथी जैसे ही सड़क की एक ओर से निकलना शुरू हुए, तो लोग रुक गए. लोगों ने वीडियो भी बनाया. करीब 28-30 हाथियों का ये झुंड थोड़ी देर में सड़क से निकल गया.