धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम को मिली बेल, लहराया था तमंचा
By: Aajtak.in
2 March 2023
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग को गिरफ्तार करने के तुरंत बाद 25 हजार के मुचलके पर बेल मिल गई है. पुलिस ने उसे एमपी के छतरपुर के जिला न्यायालय में पेश किया था.
शालिग्राम ने 11 फरवरी को छतरपुर में दलित परिवार के यहां शादी समारोह में तमंचा लहराया था. गाली-गलौज और मारपीट की थी. बमीठा थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
शालिग्राम के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506, 427 के साथ SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. मामले की जांच SDOP खजुराहो को सौंपी गई थी.
घटना के दौरान वह मुंह में सिगरेट फंसाए और शराब के नशे में था. महिलाओं से अभद्रता की. जान से मारने की धमकी दी. हवाई फायर करके शादी रोकने की कोशिश का लगा था आरोप.
धीरेंद्र शास्त्री ने इस मामले में पिछले दिनों बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं झूठ के साथ नहीं हूं. जो करे सो भरे. मामला हमारे संज्ञान में आया है. हम गलत के साथ नहीं हैं.
धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा था कि कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता से इसकी जांच करे. हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए. हम सनातन, हिंदुत्व और श्री बागेश्वर जी की सेवा में लगे हुए हैं.