हेलीकॉप्टर को ट्रक पर लादकर क्या चोर ले गए थे? पुलिस ने बताया सच

13 Sept 2024

By Aajtak.in

Photo: AI

बीते दिनों मेरठ में कुछ लोग एक हेलीकॉप्टर को ट्रक पर लादकर ले गए थे. इस मामले की शिकायत पायलट रवींद्र सिंह ने पुलिस से की थी, जिसमें कहा था कि हेलीकॉप्टर ले जाने वालों ने मारपीट भी की थी.

Photo: AI

इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

पुलिस ने मामले की जांच के बाद बताया कि हेलीकॉप्टर चोरी नहीं हुआ था, बल्कि इसे रवींद्र सिंह की कंपनी ने पहले ही दूसरी फर्म को बेच दिया था.

पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज करवाने वाले पायलट रवींद्र सिंह को हेलीकॉप्टर को बेच दिए जाने के बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्होंने इसे चोरी समझा.

Photo: AI

पुलिस जांच में पाया गया कि हेलीकॉप्टर को ट्रक में लादकर ले जाने वाले लोग नए मालिक थे, जिन्होंने इसे अधिकृत रूप से खरीदा था.

Photo: AI

रवींद्र सिंह द्वारा लगाए गए मारपीट और गाली-गलौज के आरोप भी जांच के दौरान साबित नहीं हुए.

पुलिस ने कहा कि हेलीकॉप्टर चोरी नहीं हुआ था. ये विमानन कंपनी के साझेदारों के बीच गलतफहमी का मामला था.

Photo: AI

सर्किल ऑफिसर अंतरिक्ष जैन ने कहा कि हेलीकॉप्टर को नए मालिक कानूनी रूप से ट्रक में लादकर ले गए थे.

Photo: AI

कंपनी के निदेशक कैप्टन जीसी पांडे ने कहा कि हेलीकॉप्टर को 2023 में ही बेच दिया गया था. इसमें कोई सुरक्षा चूक नहीं हुई थी. 

Photo: AI