दिल मिला है कहां कहां तन्हा... एक्ट्रेस मीना कुमारी के चुनिंदा शेर

6 Nov 2023

By अतुल कुशवाह

ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी का मूल नाम महजबीं नाज़ था. उनका जन्म 1 अगस्त 1933 को मुंबई में हुआ था. वे एक शायरा भी थीं. 'तन्हा चांद' नाम से उनका शायरी संग्रह भी छप चुका है.

मीना कुमारी नाज़

चांद तन्हा है आसमां तन्हा दिल मिला है कहां कहां तन्हा राह देखा करेगा सदियों तक छोड़ जाएंगे ये जहां तन्हा.

आगाज तो होता है अंजाम नहीं होता जब मेरी कहानी में वो नाम नहीं होता दिल तोड़ दिया उसने ये कह के निगाहों से पत्थर से जो टकराए वो जाम नहीं होता.

आबला-पा कोई इस दश्त में आया होगा वर्ना आंधी में दिया किसने जलाया होगा मिल गया होगा अगर कोई सुनहरा पत्थर अपना टूटा हुआ दिल याद तो आया होगा.

यूं तेरी रहगुजर से दीवाना-वार गुजरे कांधे पे अपने रख के अपना मजार गुजरे बैठे हैं रास्ते में दिल का खंडहर सजाकर शायद इसी तरफ से इक दिन बहार गुजरे.

कहीं कहीं कोई तारा कहीं कहीं जुगनू जो मेरी रात थी वो आप का सवेरा है खुदा के वास्ते गम को भी तुम न बहलाओ इसे तो रहने दो मेरा यही तो मेरा है.

ये न सोचो कल क्या हो कौन कहे इस पल क्या हो रोओ मगर न रोने दो ऐसी भी जल-थल क्या हो.

अब आंख खुली अब होश आया बहका सा जब गुल पोश आया पत्ता पत्ता अब निखरा है दिल सा जो पर्दा-पोश आया.

तुम्हें चाहा सभी ने दिल समझकर कि धोखा खा गए मंजिल समझकर ये सोचा था कि अब कुछ गम मिलेंगे बहुत पछताए वो संगदिल समझकर.