20 Jan, 2023

1.50 लाख सैलरी पाने वाली दिव्या मित्तल का लग्जरी रिजॉर्ट

राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की निलंबित ASP दिव्या मित्तल के काले कारनामे लगातार उजागर हो रहे हैं.

घूसखोरी मामले में गिरफ्तार दिव्या मित्तल के उदयपुर शहर के निकट चिकलवास में कीमती फॉर्म हाउस और रिजॉर्ट बने हैं. 

पुलिस ने हाल ही में दिव्या मित्तल के नेचर हिल पैलेस रिजॉर्ट से बिना लाइसेंस बिकने वाली महंगी शराब जब्त की थी. 

यह शराब अवैध रूप से रिजॉर्ट में आने वाले पर्यटकों को परोसी जाती थी. 

नेचर हिल पैलेस रिजॉर्ट का संचालन उदयपुर पुलिस से बर्खास्त पुलिसकर्मी सुमित कुमार कर रहा था, जो रिश्वत मामले में दलाल भी है. 

रिसॉर्ट के अंदर 36 लग्जरी रूम, स्विमिंग पूल समेत पार्टी लॉन तक के शानदार इंतजाम हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मैरिज पार्टी के लिए इस रिजॉर्ट में करीब 3-4 लाख रुपए तक का किराया लिया जाता है. 

रिजॉर्ट को किटी पार्टीज, बर्थडे पार्टी समेत शादियों के लिए किराए पर दिया जाता है. 

करीब 1.50 लाख रुपए सैलरी पाने वाली दिव्या लग्जरी लाइफस्टाइल की शौकीन मानी जाती है.

साल 2010 में RAS अफसर बनी दिव्या मित्तल करीब 7 साल तक ही उदयपुर में पदस्थ रही.   

उदयपुर में ही शराब कारोबारियों से लेनदेन के आरोपों के बाद दिव्या को एपीओ तक कर दिया गया था. हालांकि, कुछ माह बाद वह बहाल हो गई थी.