Diabetes बढ़ने से आक्रामक हो गए हैं कुत्ते... मेयर का अजीबो-गरीब बयान

By: aajtak.in

गुजरात के सूरत शहर में आवारा कुत्तों ने एक बच्ची पर हमला कर दिया. 

बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मौजूद लोगों ने दौड़कर उसे बचाया. 

कुत्तों के आतंक को लेकर सूरत महानगर पालिका की मेयर ने अजीबो-गरीब बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि कुत्तों में डायबिटीज बढ़ गई है, जिससे वो आक्रामकता दिखा रहे हैं.

कहा कि कुत्ते छोटे-छोटे बच्चों को शिकार बना रहे हैं. 

इसको देखते हुए कुत्तों के खिलाफ युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है.

मेयर ने कहा कि कुत्तों पकड़ने वाली टीम की संख्या भी बढ़ाई गई है.