Diabetes बढ़ने से आक्रामक हो गए हैं कुत्ते... मेयर का अजीबो-गरीब बयान
By: aajtak.in
गुजरात के सूरत शहर में आवारा कुत्तों ने एक बच्ची पर हमला कर दिया.
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मौजूद लोगों ने दौड़कर उसे बचाया.
कुत्तों के आतंक को लेकर सूरत महानगर पालिका की मेयर ने अजीबो-गरीब बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि कुत्तों में डायबिटीज बढ़ गई है, जिससे वो आक्रामकता दिखा रहे हैं.
कहा कि कुत्ते छोटे-छोटे बच्चों को शिकार बना रहे हैं.
इसको देखते हुए कुत्तों के खिलाफ युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है.
मेयर ने कहा कि कुत्तों पकड़ने वाली टीम की संख्या भी बढ़ाई गई है.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
दिल्ली में आज 200 से भी कम AQI, जानें आपके शहर में कैसा है प्रदूषण का स्तर
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल