पहले हमशक्ल को ढूंढा, फिर हत्या करके चाकू से बिगाड़ दिया उसका चेहरा

19 मार्च 2023

जर्मनी में रहने वाली 23 वर्षीय शहरबान के का शेकिर नामक युवक संग अफेयर था. लेकिन शहरबान के घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था.

इसलिए शहरबान ने फैसला किया कि वह कुछ ऐसा करेगी जिससे वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ आराम से गुमनामी वाली जिंदगी बिता सके.

शहरबान ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर अपनी हमशक्ल को ढूंढना शुरू किया. फिर उसे इंस्टाग्राम पर ऐसी लड़की मिल भी गई.

उस लड़की का नाम खदीजा ओ था. जो कि पेशे से ब्यूटी ब्लॉगर थी. वह शहरबान के घर से 100 किलोमीटर दूर रहती थी.

शहरबान ने पहले उससे दोस्ती की. फिर 15 अगस्त 2022 के दिन खदीजा को मिलने के लिए बुलाया.

जब खदीजा उससे मिलने के लिए पहुंची तो शहरबान ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिर चाकू से उसके चेहरे को बिगाड़ दिया.

उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि लोगों को लगे कि शहरबान की किसी ने हत्या कर दी है. लेकिन शहरबान का ये प्लान फेल हो गया.

दरअसल, पुलिस को जब खदीजा की लाश मिली तो उन्होंने लाश का डीएनए टेस्ट करवाया. लाश का डीएनए शहरबान के परिवार से मैच नहीं हुआ.

पुलिस ने फिर शहरबान का सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला तो उन्हें वहां खदीजा की आईडी दिखी. खदीजा के बारे में फिर पुलिस ने पता लगाया.

पता चला कि खदीजा दो दिन से लापता है. उसके पैरेंट्स से जब लाश का डीएनए टेस्ट करवाया गया तो वो मैच हो गया.

पुलिस ने फिर शहरबान को ढूंढना शुरू किया. 6 महीने बाद पुलिस ने शहरबान और शेकिर को गिरफ्तार कर लिया. अब दोनों जेल में बंद हैं.