14 Nov 2024
रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह
ये कहानी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परसपुरा गांव की है. यहां रहने वाले राकेश राना होटल में मैनेजर की नौकरी कर रहे थे. अब उनकी किस्मत ही पलट गई है.
दरअसल, राकेश बीते डेढ़ साल से ऑनलाइन गेम ड्रीम 11 में किस्मत आजमा रहे थे.
राकेश का कहना है कि वह डेढ़ साल में करोड़पति बनने के चक्कर में 1 लाख 95 हजार रुपया हार गया.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव के रहने वाले राकेश राना ने बताया कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड का 20-20 का मैच था, जिसमें उसने ड्रीम 11 पर 49 रुपये लगाकर टीम बनाई.
राकेश राना ने बताया कि जब मैच खत्म हुआ, इसके बाद मोबाइल पर ड्रीम 11 से एक करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया.
ड्रीम 11 में टीम के जीतने का मैसेज देखते ही राकेश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह बीते डेढ़ साल से इस कोशिश में लगा हुआ था.
राकेश के द्वारा ड्रीम 11 पर बनाई गई टीम जीत गई और इसके बाद खाते में 1 करोड़ रुपये आ गए.
राकेश ने बताया कि ट्रैक्स कटने के बाद उसे कुल 70 लाख रुपये मिले हैं. ये खेल वह लगभग तीन वर्षों से खेल रहा था.
एक करोड़ जीतने वाला राकेश एक होटल में लगभग 14 वर्षों से मैनेजर के रूप में काम कर रहा है. वह ड्रीम 11 अक्सर खेलता था. कई बार एक या 2 हजार रुपये भी जीते.