महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर ने ड्रीम 11 में डेढ़ करोड़ रुपये जीते हैं.
पुलिस सब- इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे बीते तीन महीने से ड्रीम इलेवन पर टीम बना रहे थे.
सब- इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में ड्रीम 11 पर टीम बनाई थी.
सोमनाथ ने जब मैच के बाद मोबाइल चेक किया तो देखा कि उनका सपना पूरा हो गया है. उनकी टीम पहले नंबर पर है.
ड्रीम इलेवन पर डेढ़ करोड़ जीतने के बाद सब इंस्पेक्टर करोड़पति बन गए हैं. उनका परिवार बेहद खुश है.
सोमनाथ झेंडे ने आजतक के माध्यम से अपील की है कि ऑनलाइन गेमिंग जोखिम भरा है.
सोमनाथ का कहना है कि हमें इस गेम से सावधान रहना चाहिए. इसकी आदत भी लग जाती है, जिससे आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.
Dream 11 एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिससे ऑनलाइन गेमिंग के जरिए पैसे कमाए जाते हैं. ये एक इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है.
ड्रीम इलेवन ऐप पर फैंटेसी क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल और कबड्डी खेल सकते हैं.