'ड्रीम कैबिनेट' में नई मोदी सरकार के मंत्री बताएं, इनाम पाएं

07 June 2024

Credit: PTI

लोकसभा चुनाव 2024 में जनता ने एनडीए गठबंधन को बहुमत देकर फिर एक बार मोदी सरकार पर मुहर लगाई है.

Modi Cabinet Quiz

Credit: PTI

नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस बीच सबकी नजर पीएम मोदी की कैबिनेट पर है.

Modi Cabinet Quiz

Credit: PTI

अब सवाल उठता है कि मोदी सरकार 3.0 की नई कैबिनेट में कौन-कौन होगा और किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा.

Modi Cabinet Quiz

Credit: PTI

अगर आपको इसका अंदाजा है तो आजतक के 'ड्रीम कैबिनेट' अभियान का हिस्सा बनें.

Modi Cabinet Quiz

Credit: PTI

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार का हिस्सा रहे और इस बार जीत कर आए मंत्रियों व पूर्व मुख्यमंत्रियों में से अपने विकल्प चुनिए.

Modi Cabinet Quiz

Credit: PTI

अगर कोई नया चेहरा चुनना है तो उसका नाम लिखें. ‘ड्रीम कैबिनेट’ बनाने के लिए आपको अगली स्लाइड में दिखने वाले सभी 11 मंत्रालयों के लिए चेहरे चुनने होंगे.

Modi Cabinet Quiz

Credit: PTI

जिनकी बनाई ‘ड्रीम कैबिनेट’ असल में शपथ लेने वाली कैबिनेट के सबसे करीब होगी. उन 5 लकी विजेताओं को आकर्षक प्राइज मिलेंगे.

Modi Cabinet Quiz

Credit: PTI