Dream11 के लिए लेनी होगी परमिशन... SI ने जीते थे डेढ़ करोड़, हुआ एक्शन

20 Oct 2023

रिपोर्टः श्रीकृष्ण पांचाल

पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ी के एसीपी सतीश माने का कहना है कि बिना परमिशन पुलिसकर्मी ऑनलाइन फैंटेसी गेम नहीं खेल सकते.

ड्रीम11 गेम को लेकर पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस अफसर का ये बयान तब आया है, जब यहां एक पुलिस इंस्पेक्टर ने ऑनलाइन गेम खेला और डेढ़ करोड़ रुपये जीत लिए.

बता दें कि पिंपरी चिंचवड़ कमिश्नरेट में तैनात सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने ड्रीम11 पर टीम बनाई थी.

सोमनाथ ने बांग्लादेश vs इंग्लैंड मैच में टीम बनाई थी, जिसमें उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये जीते थे. 

ड्रीम इलेवन (dream11) पर डेढ़ करोड़ रुपये जीतने के बाद सोमनाथ ने मीडिया के सामने खुशी का इजहार किया और पूरी जानकारी दी.

पुलिस इंस्पेक्टर सोमनाथ के ड्रीम11 पर डेढ़ करोड़ जीतने की खबर फैली तो एसीपी सतीश माने ने मामले की जांच के निर्देश दिए.

मामले की जांच-पड़ताल के बाद ड्रीम11 फैंटेसी गेम के विनर सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया.

एसीपी सतीश माने ने कहा कि सोमनाथ झेंडे ने बिना अनुमति के गेम खेला, वर्दी में इंटरव्यू दिया. अन्य पुलिस कर्मियों को ऐसे ऑनलाइन गेम नहीं खेलने चाहिए, अन्यथा उन पर कार्रवाई हो सकती है.

एसीपी ने कहा कि सोमनाथ झेंडे ने ऐसी गतिविधि में भाग लिया, इससे पुलिस विभाग के बारे में नकारात्मक प्रतिक्रियाएं हुईं हैं. उन्हें निलंबित कर दिया गया है.