सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ कमिश्नरेट में तैनात हैं.
सोमनाथ बीते दो-तीन महीने से ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग एप ड्रीम11 पर टीमें बनाकर क्रिकेट खेल रहे थे.
सोमनाथ बीते दो-तीन महीने से ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग एप ड्रीम11 पर टीमें बनाकर क्रिकेट खेल रहे थे.
सोमनाथ ने ड्रीम इलेवन पर बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच पर दांव लगाया और टीम बनाकर डेढ़ करोड़ जीत लिए.
सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने ड्रीम11 पर डेढ़ करोड़ जीतने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए क्या कहा, खुद ही सुन लीजिए.
सब इंस्पेक्टर सोमनाथ के डेढ़ करोड़ जीतने की खबर सामने आई तो महाराष्ट्र पुलिस के अफसरों ने मामले की जांच कराने की बात कही.
इस मामले की जांच पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे को सौंपी गई है. जांच इस बात की होगी कि सरकारी अफसर को ऐसे गेम खेलने की अनुमति है या नहीं.
भाजपा नेता अमोल थोरात ने सब इंस्पेक्टर की शिकायत डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से की है.
अमोल थोरात ने कहा कि सब इंस्पेक्टर वर्दी में ये गेम खेला और मीडिया के सामने आए, उन्होंने युवाओं को भी ऐसे गेम के प्रति प्रोत्साहित किया है.