Dream11 पर सब इंस्पेक्टर ने जीते डेढ़ करोड़, अब लगा झटका

19 Oct 2023

रिपोर्टः श्रीकृष्ण पांचाल

ये हैं महाराष्ट्र के पुणे के पास पिंपरी-चिंचवड़ के पुलिस सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे, जिन्होंने ड्रीम इलेवन पर डेढ़ करोड़ रुपये जीते थे.

dream11 फैंटेसी एप पर डेढ़ करोड़ जीतने के बाद सोमनाथ झेंडे ने मीडिया के सामने आकर बात की थी.

सोमनाथ झेंडे के ऑनलाइन गेम में इतनी राशि जीतने की खबर फैली तो बात पुलिस महकमे तक जा पहुंची.

सहायक पुलिस आयुक्त सतीश माने ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए और सोमनाथ झेंडे को नोटिस भेज दिया गया.

अफसरों ने जांच इस बात की कराई कि कोई सरकारी अधिकारी क्या ड्रीम11 क्रिकेट फैंटेसी गेम सर्विस के दौरान बिना अनुमति के खेल सकता है.

ड्रीम11 पर डेढ़ करोड़ जीतने वाले सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे को जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है.

ड्रीम11 पर डेढ़ करोड़ जीतने वाले सोमनाथ झेंडे पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति ऑनलाइन गेम खेला और पुलिस विभाग की छवि को बदनाम किया. वर्दी में मीडिया को इंटरव्यू दिया.

dream11 पर टीम बनाकर करोड़पति बने सोमनाथ झेंडे को जहां एक तरफ गेम जीतने की खुशी थी, वहीं अब सस्पेंड होने का गम भी है.

सोमनाथ झेंडे के मामले की जांच पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे कर रही थीं. अफसरों का कहना है कि विभागीय जांच में सोमनाथ अपना बयान दर्ज करा सकते हैं.