13 Feb 2024
आज पंजाब के किसानों का दिल्ली कूच है.पंजाब हरियाणा के किसानों और सरकार में कोई समझौता नहीं हो पाया.
visuals from Tikri Border
अब किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है. सुबह 10 बजे किसान अपने अपने घरों से निकलेंगे.
visuals from Singhu border
ट्रैक्टरों से दिल्ली की ओर बढ़ेंगे लेकिन इस बार किसानों के लिए दिल्ली का सफर मुश्किल होगा.
Visual from Ghazipur border
पुलिस ने रास्ते में कीलें बिछा दी हैं, हाईवे पर दीवारें बना दी हैं.
Visual from Ghazipur border
बड़े-बड़े बोल्डर रख दिए हैं, जेसीबी मशीनों से रास्ते खोद दिए हैं. ताकी किसान दिल्ली न पहुंच पाए.
Visual from Ghazipur border