19 Sep 2024
हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान शराब की दुकानें बंद रहती हैं लेकिन इसका असर दिल्ली पर भी पड़ने वाला है.
दिल्ली में हरियाणा सीमा से 100 मीटर की दूरी पर स्थित लाइसेंसधारक दुकानें तीन दिन बंद रहेंगी.
ये तीन दिन मतदान से पहले यानी 3 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे से 5 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे तक बंद रहेंगी.
इसके अलावा 8 अक्टूबर यानी मतगणना के दिन भी ड्राई डे रहेगा.
बता दें कि ये नियम दिल्ली की उन दुकानों पर लागू होता है जो हरियाणा सीमा से 100 मीटर की दूरी के भीतर स्थित हैं.