दुआएं दे तुझे शायर बना दिया मैंने... अंजुम रहबर के खूबसूरत शेर

15 Mar 2024

By अतुल कुशवाह

गम की उलझी हुई लकीरों में अपनी तकदीर देख लेती हूं आईना देखना तो भूल गई तेरी तस्वीर देख लेती हूं.

Photo; facebook/pexels

इतने करीब आके सदा दे गया मुझे मैं बुझ रही थी कोई हवा दे गया मुझे जीने का इक मिजाज नया दे गया मुझे मांगा था मैंने जहर दवा दे गया मुझे.

मजबूरियों के नाम पे सब छोड़ना पड़ा दिल तोड़ना कठिन था मगर तोड़ना पड़ा मेरी पसंद और थी सबकी पसंद और इतनी जरा सी बात पे घर छोड़ना पड़ा.

प्यार नजरों में आना नहीं चाहिए रोज मिलना मिलाना नहीं चाहिए लोग पागल समझने लगेंगे तुम्हें रातदिन मुस्कुराना नहीं चाहिए.

मुहब्बतों का सलीका सिखा दिया मैंने तेरे बगैर भी जीकर दिखा दिया मैंने बिछड़ना मिलना तो किस्मत की बात है लेकिन दुआएं दे तुझे शायर बना दिया मैंने.

अपनी बातों पे खुद गौर कर लें और सोचें ये क्या कह रहे हैं पहले अपने गिरेबां में झांकें जो हमें बेवफा कह रहे हैं.

एक पल तुझ बिन गुजरना है कठिन जिंदगी कैसे गुजारी जाएगी जाने कब वो आएगा परदेस से जाने कब ये बेकरारी जाएगी.

खिड़की से झांकती है मां से नजर बचाकर बेचैन हो रही है वो घर की छत पे जाकर क्या ढूंढती है जाने क्या चीज खो गई है इक सांवली सी लड़की इक बावली सी लड़की.

मेरी सोच है अधूरी मेरे लफ्ज हैं पराए वो गजल कहां से लाऊं जो तुम्हें पसंद आए कभी रास्ते में उसने मेरा हाथ छू लिया था तो कलाइयों के कंगन कई रोज खनखनाए.