कौन है राजस्थान की दीपिका, जिसने पकड़ी सीमा हैदर और अंजू वाली राह
By Yashwant Soni
16 Aug 2023
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और राजस्थान की अंजू की तरह एक और महिला सुर्खियों में है.
सीमा और अंजू के बाद राजस्थान के डूंगरपुर जिले की रहने वाली दीपिका नाम की महिला सुर्खियों में है. दीपिका की 11 साल की एक बेटी और सात साल का बेटा है.
राजस्थान की अंजू की तरह डूंगरपुर जिले की दीपिका भी अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर विदेश चली गई है. ये बात दीपिका के पति ने कही है.
दीपिका के पति ने कहा कि समुदाय विशेष के युवक के साथ उसकी पत्नी विदेश चली गई है. पत्नी घर से जाने से पहले अपने साथ सोने के जेवरात और कैश भी ले गई है.
दीपिका का पति मुंबई में काम करता है. वहीं दीपिका दोनों बच्चों के साथ घर पर रह रही थी. वह इलाज के लिए अक्सर गुजरात या उदयपुर जाती रहती थी.
10 जुलाई 2023 को खुद को बीमार बताकर इलाज के लिए दीपिका गुजरात गई थी, लेकिन वह 13 जुलाई तक वापस नहीं आई.
दीपिका ने WhatsApp कॉल कर पति से कहा कि तुम मुझसे दुखी हो, इसलिए मैं तुमसे दूर आ गई हूं.
दीपिका ने जब कॉल किया तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद पति मुंबई से घर पहुंचा तो देखा कि घर से जेवरात और कैश गायब है. इसके बाद दीपिका के पति ने थाने जाकर दीपिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
सीमा हैदर और अंजू की राह पर राजस्थान की दीपिका भी चल पड़ी. वह भी अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर चली गई.