07 March 2025
राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शाही शादी अमानत बंसल संग 6 मार्च को संपन्न हुई.
इस शादी में राजनीतिक जगत के दिग्गजों का जमावड़ा लगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पत्नी प्रियदर्शिनी राजे के साथ बारात में शरीक हुए. प्रियदर्शिनी का शिवराज की पत्नी साधना ने गले लगाकर स्वागत किया.
शादी समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी गर्मजोशी और आत्मीयता के साथ स्वागत सत्कार किया.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कई अन्य मंत्रियों ने भी नवदंपती को आशीर्वाद दिया.
शादी समारोह में राजस्थान बीजेपी के बड़े नेता राजेंद्र राठौड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे दिग्गज शामिल हुए.
जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गर्मजोशी से की मुलाकात.
शादी की तस्वीरों में शिवराज सिंह चौहान के साथ राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीना भी नजर आए.
केंद्रीय मंत्री के बेटे की शादी में राजस्थान की डिप्टी दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा के साथ और कई अन्य मंत्रियों ने भी नवदंपती को आशीर्वाद दिया.
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी समारोह में शरीक हुए.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बारात में शिवराज सिंह चौहान के साथ बैंड बाजे की धुन पर अपने कदम थिरकाए.
बेटे कार्तिकेय की भोपाल से बारात लेकर शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को पत्नी साधना सिंह और 35 परिजनों के साथ जोधपुर पहुंचे थे.